-
Advertisement
Bigg Boss OTT 3 : दो पत्नियों के साथ शो में पहुंचे थे अरमान मलिक, अब रहेगी एक !
Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3 ) को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है। बिग बॉस के घर में दो पत्नियों के साथ शो में हिस्सा लेने पहुंचे अरमान मलिक (Arman Malik) काफी चर्चा में बने हुए हैं। उसको दो शादियां करने के लिए शुरू से ही ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, अब बिग बॉस ने उनकी पहली पत्नी पायल मलिक को घर से निष्काषित कर दिया है।
Biggest & Most Authentic #BiggBoss_Tak Poll: #BBOTT3 (Week-1)
Like ❤️ If you're supporting #PayalMalik in #BiggBossOTT3
Poll to end Tomorrow (Sunday) 9PM.#BBOTT3WithBiggBoss_Tak pic.twitter.com/S7elK8rnxf
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 29, 2024
घर से बाहर हुई पायल मलिक
बिग बॉस में इस अनोखे कपल के कारण खूब ड्रामा (Drama) देखने को मिल रहा है। अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां खूब लाइमलाइट में है। वहीं उनकी एक पत्नी का अब निष्काषन हो गया है। इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में लवकेश कटारिया, पायल मलिक (payal malik), दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, साई केतन राव, सना सुल्तान और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) शामिल थे। अब रिपोर्ट का कहना है कि जो इस हफ्ते घर में बाहर हुआ है उसमें, पायल मलिक का नाम सामने आया है। हालांकि, शो अभी प्रसारित होना है। आपको बता दें, पायल मलिक अरमान मलिक (Arman Malik) की पत्नी हैं। अरमान की शादी कृतिका और पायल दोनों से हुई है और तीनों साथ रहते हैं। पायल अरमान की पहली पत्नी हैं और उनके पति ने पायल की ही बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली थी। लेकिन अरमान को छोड़ने के बजाए उन्होंने साथ में रहना स्वीकार किया।