-
Advertisement
बर्थ डे-66 साल के मुकेश अंबानी ने काबिलियत के आगे दौलत को यूं कर दिया बौना साबित
एशिया और भारत (Richest Person in Asia and India) के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का आज जन्मदिन (Birthday) है। मुकेश आज 66 साल के हो गए हैं। मुकेश अंबानी का नाम उन चुनिंदा लोगों में शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने पारिवारिक कारोबार को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। इस वजह से उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 15 लाख करोड़ की मार्केट कैप के साथ आज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है। यहीं नहीं रिलायंस का नाम दुनिया की 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में भी शामिल हैं। तभी तो ऐसा कहा जाता है कि मुकेश ने अपनी काबिलियत के आगे दौलत को बौना साबित कर दिया है।
दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक मुकेश 84.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं। कोरोना महामारी के दौरान लगातार दो वर्षों तक मुकेश अंबानी ने सैलरी नहीं ली है। मुकेश ने रिलायंस की बागडोर संभालने के बाद से अपने साथ निवेशकों को भी मालामाल बनाया है। मुकेश का जन्म खाड़ी देश यमन में 19 अप्रैल 1957 को हुआ था। इसके बाद वे अपने परिवार के मुंबई आ गए। जहां उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन किया। इसके वे आगे की पढ़ाई करने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए, लेकिन कारोबार में दिलचस्पी होने के कारण 1981 में पिता (Dhirubhai Ambani) धीरूभाई अंबानी के साथ रिलायंस (Reliance) से जुड़ गए और यहां से उनके कारोबारी सफर की शुरुआत हुई। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।