-
Advertisement
हिमाचल उपचुनावः ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, नीलम, रतन व बलदेव बीजेपी ने उतारे मैदान में
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी की ओर से मंडी लोकसभा सीट से कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, जुब्बल-कोटखाई से नीलम सरैइक , अर्की से रतनपाल सिंह व फतेहपुर से बलदेव ठाकुर को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इन में सबसे बड़ा नाम कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह है, जो कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे है। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत नगवाईं के रहने वाले है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दावेदारी से पहले बागवान ने बीजेपी प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप
जुब्बल-कोटखाई से बीजेपी ने नीलम सरैइक को उम्मीदवार बनाया है। वह तीन बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं। जुब्बल-कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में थे लेकिन अंतिम समय में पार्टी हाईकमान ने नीलम पर भरोसा जताते हुए उपचुनावों में एक महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। नीचम सरैइक का मुकाबला कांग्रेस के सूर्व सीपीएम सोहित ठाकुर से होना है।
इसके अलावा फतेहपुर में पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार को दरकिनार करते हुए, 2017 में बीजेपी के बागी रहे बलदेव ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां से कांग्रेस ने स्व सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया को मैदान में उतारा है अर्की से बीजेपी ने पूर्व प्रत्याशी रतन पाल सिंह पर ही भरोसा जताया है। रतन पाल सिंह 2017 के विधानसभा चुनावों में पूर्व सीएम स्व.वीरभद्र सिंह से सात हजार से भी कम वोटों से हारे थे। रतन पाल सिंह वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कांग्रेस की ओर से संजय अवस्थी मैदान में है।