-
Advertisement
आंखों पर पट्टी बांध इस शख्स ने बनाए चाउमीन, वीडियो देख आप भी दबाएंगे दांतों तले अंगुली
आप ने आंखों पर पट्टी बांध कर बाइक चलाते हुए या फिर निशाना लगाते हुए लोगों को देखा होगा पर क्या किसी को चाउमीनबनाते देखा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति आंखों पर पट्टी बांधकर चाउमीन बना रहा है। जब से ये वीडियो सामने आया है तब से सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं। यह वायरल वीडियो को ‘नागपुर बज़’ नाम से इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें-इस घाटी से कोई नहीं लौटता वापस, वैली ऑफ डेथ के नाम से मशहूर है ये जगह
वीडियो में, स्ट्रीट वेंडर, जो खुद को इंदौरी जैक स्पैरो कहता है और इंदौर का रहने वाला है। उसने आंखों पर पट्टी बांध कर नूडल्स बनाए। वीडियो में देखा जा सकता है नूडल्स बनाने के लिए दुकानदार ने सबसे पहले पत्ता गोभी को चाकू से काटा और कड़ाही में फ्राई किया। फिर उसने कढ़ाई में नूडल्स डाले और फिर सॉस डालकर अच्छे से मिलाया। जैसे ही चाउमीन तैयार हुआ तो उसे एक प्लेट पर डालकर परोसा भी। परोसने से पहले दुकानदार ने धनिया पत्ती से उसे गार्निश भी किया। वीडियो इंदौर के साई कृपा चाइनीज सेंटर का है।
लोगों ने इस कलाकारी पर जमकर रिएक्शन दिए हैं। शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अबतक 60 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस शख्स के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई कमाल ही कर दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे गलती से जीव-जंतू ना फ्राई हो जाए। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तकनीक आपने कहां से सीखी, शानदार टैलेंट है सर जी। वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी इमोजी भी देखने को मिली है।