-
Advertisement
मनाली में लाइट-कैमरा-एक्शन, हिमाचल की वादियों में पहुंचे सनी देओल
तुलसी बाबा/मनाली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म ‘सफर’ की शूटिंग के लिए मनाली (Manali) पहुंच गए हैं। हिमाचल की हसीन वादियों में कुछ दिनों तक सनी देओल शूटिंग (Shooting) करते नजर आएंगे। अब मनाली ‘लाइट-कैमरा-एक्शन से गूंजने वाली है। सनी देओल ने मंगलवार को भी फिल्म के कुछ सीन शूट किए हैं। मंगलवार को नग्गर कैसल में फिल्म की शूटिंग की गई है।
दिल छू लेने वाली कहानी है ‘सफर’
एकलान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर विशाल राणा और सुशांत डायरेक्टर हैं। इस फिल्म की शूटिंग मनाली में होने के कारण इस कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है। फिल्म यूनिट सूत्रों के मुताबिक, फिल्म ‘सफर’ (Safar) दिल छू लेने वाली कहानी है। फिल्म में मेन सनी देओल की भूमिका है। वह एक बाल कलाकार की यात्रा को दर्शाता है जो अपने-अपने जीवन में परेशानियों से गुजर रहे हैं।
‘गदर 2’ की शानदार सफलता
वहीं, आपको बता दें कि सनी देओल की हालिया फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar-2) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। गदर 2 ने लोगों के दिलों को छू लिया है। इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक किए हैं। ‘गदर 2’ की शानदार सफलता से सनी देओल कई दफा भावुक भी हुए और बेहद खुश भी। सनी देओल ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में गहरी जगह बनाई हुई है।