-
Advertisement
34 करोड़ हाथ लगे तो अकेले ही सारे पैसे डकार गई गर्लफ्रेंड
पैसा ईमान बदल देता है। चाहे साथ जीने-मरने के कोई कितने भी वादे कर ले, मगर पैसे को देखते ही इमान डोल जाता है और वादे भी टूट जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा एक कपल का है। दरअसल इस कपल ने इनाम में 34 करोड़ रुपए (34 crores) जीत लिए। जब रकम नहीं मिले थे तो उन दोनों ने एक साथ बिजनेस शुरू करने का वादा (promise to start a business) किया था। मगर जैसे ही इनाम जीता तो गर्लफ्रेंड का मन बदल गया और सारे पैसे डकार गईं। अब बायफ्रेंड ने उस धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- 32 मंजिला ट्विन टावर किया जाएगा ब्लास्ट, 15 सेकंड में मलबा बन जाएगी इमारत
जानकारी के अनुसार 39 वर्ष के किर्क स्टीवंस (kirk stevens) अपनी 40 वर्षीय गर्लफ्रेंड लौरा हॉयल (Laura Hoyle) के साथ ब्रिटेन के नाटिंघम में रह रहे थे। पिछले वर्ष उन्होंने नेशनल लॉटरी (National Lottery) में 34 करोड़ रुपए जीते थे। वहीं सेट फॉर लाइफ ड्रा के तहत उन्हें साल तक नौ लाख रुपए प्रतिमाह मिलने थे। मगर लौरा ने स्टीवंस को धोखा दे दिया। उस लॉटरी के लिए बैंक अकाउंट लौरा का लगाया गया था और सारे पैसे उसी के अकाउंट में आए थे। मगर अब स्टीवंस कह रहा है कि लौरा ने सारे पैसे हड़प लिए और उसके धोखाधड़ी की है। अब लौरा उससे अलग हो गई। जबकि उन दोनों के बीच वादा हुआ जिसके अनुसार आधी रकम उनको मिलनी थी।
स्टीवंस ने कहा कि वह लौरा को अपने साथ फ्री में रख रहे थे। उन्होंने लौरा से कभी घर किराया तक भी नहीं लिया। हमारे बीच फैसला हुआ था कि इस लॉटरी में 2359 रुपए (2359 rupees in lottery) लगांएगे और कभी इनाम लगेगा तो आधा-आधा बांट लेंगे। जब पैसे मिल जाएंगे तो दोनों लग्जरी लाइफ जीएंगे। मगर जब इनाम लगा तो लौरा ने उसे धोखा दे दिया। उसने सारे पैसे रख लिए और उससे अलग हो गई। स्टीवंस ने बताया कि हाल ही में लौरा से उनकी मुलाकात एक दोस्त में हुई थी। उन्होंने उसे मनाने की कोशिश की मगर वह नहीं मानी। उसने साफ मना कर दिया कि वह पैसे नहीं बांटेगी। स्टीवंस ने बताया कि वह विवाहित नहीं है और टिकट भी लौरा के नाम पर ही खरीदा गया था और पैसे भी उसे ही मिले।