-
Advertisement
गहरी नींद सो रहे थे लोग, तीन मंजिला इमारत ढही, अब तक 11 शव निकाले, कई दबे
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत (Three Storey Building) ढह गई। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 लोगों की जान बचा ली गई है। अब भी 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। इस इमारत को नगरपालिका ने नोटिस दिया हुआ था और यहां क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया। बताया जा रहा है कि गिरने वाले इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया। स्थानीय नागरिक और मनपा की टीम राहत और बचाव का काम कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं – बारिश से Delhi में 4 मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे कई लोग
एनडीआरएफ ने बताया कि ठाणे महानगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तड़के लगभग चार बजे भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा 20 लोगों को मलबे में से बचाया गया है। इसके अलावा 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। आरआरसी मुंबई (RRC Mumbai) से एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। मरने वालों में जुबैर कुरैशी, फैजा कुरैशी, आयशा कुरैशी, बब्बू, फातमा जुबैर बाबू, फातमा जुबैर कुरैशी, उजेब जुबेर, अस्का अबिद अंसारी, अंसारी दानिश अलीद, सिराज अहमद शेख शामिल हैं। इसके अलावा सलमानी, रुक्सार कुरैशी, मोहम्मद अली, शाबिर कुरैशी, मोहम्मद अली, मोमिन समीउल्लाह, कैसर सिराज शेख, रुक्सार शेख समेत 11 लोग घायल हैं।