-
Advertisement
Breaking: नांदेड़ से पंजाब लौटे यात्रियों को छोड़ने वाली Bus के चालक-परिचालक पहुंचे ऊना
ऊना। भारत में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच पंजाब (Punjab) में कोरोना संक्रमितों में आंकड़े में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इसी बीच नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु सरकार के लिए बड़ी टेंशन बनकर उभरे हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब लौटे 178 श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus in Punjab) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब इन श्रद्धालुओं को नांदेड़ से लाने वाली बस के चालाक परिचालक ऊना (Una) पहुंच गए हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने फ़ौरन मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को क्वारंटाइन कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाएंगे Red Zone से Himachal आए लोग
मिली जानकारी के अनुसार अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत लाडोली के पंजोआ गांव में महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से बस लेकर कंडक्टर के साथ घर पहुंचे चालक और उसके परिवार के 10 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी लोगों को पंजोआ से लाकर हरोली के पालकवाह में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत लडोली के गांव पंजोआ का निवासी एक चालक महाराष्ट्र में खुराना ट्रांसपोर्ट कंपनी में बस नंबर एमएच38एक्स-1975 चलाता है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, हिमाचल के इन 6 जिलों में बस सेवा और शराब बिक्री!
वह 23 अप्रैल को नांदेड़ साहिब से महाराष्ट्र के हिंगोली जिला मुख्यालय निवासी कंडक्टर के साथ 23 सवारियां संगत की लेकर पटियाला के लिए निकला था। 26 अप्रैल को उसने संगत को पटियाला में छोड़ा और कंडक्टर के साथ बस लेकर मैहतपुर बैरियर से अपने घर पहुंच गया। अब इस चालक, उसके परिवार के सभी सदस्यों और उक्त कंडक्टर समेत सभी 10 लोगों को घर से लाकर पालकवाह क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है।