-
Advertisement
कौन ‘फतेह’ करेगा फतेहपुर सीट! जानिए क्या है माहौल
कांगड़ा। हिमाचल में उपचुनावों की घोषणा हो गई है। हिमाचल में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा कर रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में दावेदारी ठोक दी है। इसी के साथ ही टिकट की आस लगाए बैठे कुछ नेता और कार्यकर्ता दिल्ली तक की दौड़ भी लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची का दौर शुरु, 2 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी मंथन
बात अगर फतेहपुर विधानसभा सीट की करें तो यहां बीजेपी को जीतने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा। पिछले तीन चुनावों में यहां बीजेपी के खाते में सिर्फ हार ही आई है। यहां कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने लगातार तीन बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई थी। उनके देहांत के बाद अब ये सीट खाली हुई है, लेकिन इस बार बीजेपी यहां अपनी जीत का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें:धर्मशाला पहुंचे एमएस बिट्टा, बोले- ‘पंजाब को राजनीति खा गई‘
यहां से बीजेपी कृपाल परमार का नाम सबसे आगे चल रह है. 2017 के आम चुनावों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। कृपाल सिंह परमार के साथ बलदेव ठाकुर भी टिकट की रेस में कृपाल सिंह परमार के साथ दौड़ रहे हैं। बलदेव सिंह ने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था। वहीं, 2012 का चुनाव वो बीजेपी की टिकट पर हार गए थे। इस सीट पर चौथी जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है। सुत्रों के मुताबिक कांग्रेस यहां से सुजानसिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया को मैदान में उतार सकती है। भवानी पठानिया के नाम पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध भी जताया था, लेकिन पार्टी ने सभी को शांत कर दिया है। इसी के साथ रीता गुलेरिया का नाम भी चर्चाओं में चल रहा है।
यह भी पढ़ें:बीजेपी-कांग्रेस के ये चेहरे टिकट की दौड़ में शामिल, जातिगत समीकरण साध सकती हैं पार्टियां
बीजेपी कांग्रेस के अलावा पूर्व सांसद राजन सुशांत ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इस बार सुशांत सिंह ‘हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी’ से ताल ठोंक रहे हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी यहां एंट्री मार ली है. आप ने इन चुनावों में अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कुछ बागी उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page