-
Advertisement
Cabinet Decision: वन विभाग में भरे जाएंगे सहायक वन रक्षकों के 100 पद, पढ़े डिटेल
Himachal Cabinet Decision: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting)में विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने वन विभाग (Forest Department) में सहायक वन रक्षकों के 100 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया। मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी दी गई। लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti)जिले के सिस्सू में एक नया पुलिस स्टेशन खोलने और इसे कार्यात्मक बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित करने और भरने को भी मंजूरी दी गई। हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद भरने का भी निर्णय लिया गया।
चंबा जिले के हटली में नई खोली गई पुलिस चौकी के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया गया।
गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक( DSP) के दो पद, जिला जेल मंडी में डिस्पेंसर का एक पद, सहायक निदेशक (जीव विज्ञान और सीरम विज्ञान) का एक पद तथा प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान) के तीन पद भरने का भी निर्णय लिया गया।
ईएसआई स्वास्थ्य संस्थानों, शिमला जिले के शोघी और सोलन जिले के कसौली, जाबली, बरोटीवाला, नालागढ़ और बद्दी में चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सा) के छह पदों को सृजित करने और भरने का निर्णय लिया गया।
फोरेंसिक सेवा विभाग को इसकी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए छह मोबाइल फोरेंसिक वैन प्रदान करने को अपनी मंजूरी दी।
देहरा को मिला ये
कांगड़ा जिले के नागरिक अस्पताल देहरा और सिरमौर जिले के नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने को मंजूरी दी, ताकि उन्हें आधुनिक देखभाल सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके। देहरा में एचपीएसईबीएल के अधीक्षण अभियंता और खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।