-
Advertisement
#Canara_Bank में है खाता तो जरूर पढे़ं ये खबर, #FD पर मिलने वाली ब्याज दर में हुआ कुछ बदलाव
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश की इकोनॉमी पर काफी विपरीत असर पड़ा है। इसी बीच केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। जहां कोरोना काल में बैंकों में जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर में पिछले कुछ समय में काफी कटौती हुई है वहीं, सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (Interest Rate) बढ़ाने की घोषणा की है।
ये भी पढे़ं – सस्ती #EMI के लिए अभी करना होगा इंतजार, #Repo_Rate 4 फीसदी पर बरकरार
बैंक ने कम से कम दो साल के मैच्योरिटी पीरियड (Maturity period) के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। केनरा बैंक ने बयान में कहा, ”इस बढ़ोतरी के बाद कम से कम दो साल और तीन साल से कम की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अब 5.4 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। पहले यह ब्याज दर 5.2 प्रतिशत था।”
इसके अलावा तीन से 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.3 से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत किया गया है। बयान में कहा गया है कि संशोधित दरों पर वरिष्ठ नागरिकों को आधा प्रतिशत ब्याज अधिक दिया जाएगा। नई दरें 27 नवंबर से प्रभावी हो गई हैं। केनरा बैंक में बयान में कहा गया है कि ब्याज दरों में संशोधन के बाद 2 से 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केनरा बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।