-
Advertisement
ऊना में नगदी व सोने के आभूषण चोरी, पांवटा में घर के आंगन से चुरा ले गए गेहूं
ऊना /पांवटा साहिब। हिमाचल में चोरी की घटनाएं (Theft case) बढ़ने लगी हैं। ताजा मामले ऊना और सिरमौर के पांवटा साहिब में सामने आए हैं। जिला ऊना में चोरों ने जहां एक घर को निशाना बनाया और सोने के आभूषणों सहित नगदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं पांवटा सहिब (Paonta sahib) में चोर घर के आंगन से साढ़े पांच क्विंटल गेहूं ही चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला ऊना सदर थाना के तहत कोटला कलां में सामने आया है। यहां एक घर से सोने के आभूषण (Gold Jewelery) सहित नगदी चोरी हुई है। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। पुलिस को दी शिकायत में सतपाल सैणी निवासी कोटला कलां ने बताया कि गत शाम घर के सभी सदस्य निजी काम से बाहर गए हुए थे। देर रात घर लौटे, तो पाया कि घर की खिड़की टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे सोने के गहने व नगदी चोरी हो गई थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: सब्जी के क्रेट में लेकर जा रहे थे 8 कि. 400 ग्राम चरस, एनसीबी ने स्वारघाट में पकड़ा
इसी तरह से सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में माजरा पुलिस ने घर के आंगन से साढ़े पांच क्विंटल गेहू (Wheat) चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता धनवीर सिंह निवासी गांव फतेहपुर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कारवाई कि उसने चमन लाल के घर में तूड़ी रखी हुई थी। जिसमें इसने अपनी पांच से साढे पांच क्विंटल गेहूं भी रखी हुई थी। 23 जून की रात को जब इसकी पत्नी ने देखा तो वहां से गेहूं के बोरे गायब थे। शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि संजय निवासी ग्राम फतेहपुर ने इनकी गेहूं चोरी की है। जिस पर पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने मामले में अन्वेषण के दौरान आरोपी संजय निवासी ग्राम फतेहपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैए जहां से आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।