-
Advertisement
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी सफाई, कहा- हमारी जांच में नहीं मिला ऐसा कुछ
मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) की 60 छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गई है। मामले में आठ छात्राओं ने कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश की है। दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोपी लगाया है। वहीं, प्रशासन की तरफ से इस पर सफाई आई है। प्रशासन का कहना है कि अगर वो मामले दबाना चाहते तो एफआईआर क्यों दर्ज करवाते।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल, कई छात्राओं ने की खुदकुशी की कोशिश
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें मामले में ऐसा कुछ नहीं मिला है। उनका कहना है कि मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है, जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि हमारी जांच में जब हमें कुछ नहीं मिला तो बच्चों को लगा कि यूनिवर्सिटी मामले को दबाने की कोशिश कर रही है तब हमने ये मामला पुलिस को हैंडओवर कर दिया। अब पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
वहीं, मोहाली एसएसपी विवेक सोनी ने कहा कि ये एक छात्रा द्वारा शूट किए गए और प्रसारित किए जा रहे वीडियो (Video) का मामला है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से संबंधित किसी की मौत की सूचना नहीं है। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, कोई प्रयास (आत्महत्या करने) की खबर नहीं है। फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं। अभी तक आत्महत्या के प्रयास की सूचना नहीं मिली है। छात्रों के मेडिकल रिकॉर्ड को रिकॉर्ड में ले लिया गया है। लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें।
हालांकि, ये बात सुनने में अजीब लग रही है कि प्रशासन कैसे कह सकता है कि उन्हें जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है। जबकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ये साफ नजर आ रही है कि होस्टल की वार्डन खुद आरोपी लड़की से जुर्म कबूल करवा रही है और उसको डांट रही है। वहीं, कुछ लड़कियों की ऑडियो भी लीक हो रही है, जिसमें लड़कियां बता रही है होस्टल की बी, सी और डी विंग की 60 से ज्यादा लड़िकयों की वीडियो बनाई गई है। जिस लड़की ने ये काम किया है उसे बंद करके रखा है। अथॉरिटी और वार्डन मामले को दबाने की बात कह रहे हैं। हम सुबह से धक्के खा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मामले को दबा दो।