-
Advertisement
हिमाचल में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि बदली, उपचुनाव के चलते लिया फैसला
हमीरपुर। हिमाचल में होने वाले उपचुनावों (By- Election) ने पुलिस कांस्टेबल से लेकर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती (Forest Guard Recruitment) प्रक्रिया पर खासा प्रभाव डाला है। हिमाचल में हो रहे उपचुनाव के चलते ही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया गया है। यह जानकारी मुख्य वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा अब 7 नवंबर को होगी। जबकि 8 से 12 नवंबर तक इस लिखित परीक्षा (Written exam) की आंसर-की जारी होगी तथा अभ्यर्थियों से आपत्तियां ली जाएंगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में उपचुनावों से पहले 9 तहसीलदारों को किया इधर से उधर, जाने डिटेल
इसी तरह से 13 से 22 नवंबर तक ओएमआर शीट्स का मूल्यांकन किया जाएगा। 23 से 26 नवंबर तक मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी। 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक मूल्यांकन के मानक तय करने की तिथि घोषित की जाएगी। 4 से 10 दिसंबर तक मूल्यांकन के लिए प्रमाण पत्र सत्यापित किए जाएंगे। 11 से 13 दिसंबर तक अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा परिणाम (Result Out) घोषित किया जाएगा। बता दें कि हिमाचल में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो गई है। 8 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं। इसके बाद छंटनी और नाम वापसी होगी। 30 अक्टूबर को वोट डलेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group