-
Advertisement
Coconut | Jeevanand Sharma | Waste |
सोलन। नारियल या तो मन्दिरों में पूजा अर्चना के कार्यों में इस्तेमाल होता है या फिर खाने के लिए,नारियल का सेवन ज्यादातर सभी लोग करते हैं,मगर नारियल खाने के बाद लोग अक्सर नारियल के छिलकों को और इसके अंदर से निकलने वाले लकड़ी के वेस्ट को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन सोलन के रहने वाले जीवानंद शर्मा इन दोनों नारियल से निकलने वाले वेस्टेज से ही कई उत्पाद बना रहे हैं और इसकी डिमांड भी लोगों में बढ़ती जा रही है क्योंकि उत्पाद इतना आकर्षक है कि लोग इसे लेने में रुचि दिखा रहे हैं। जीवानंद शर्मा सोलन में बीएसएनएल विभाग से रिटायर हो चुके हैं और अब अपनी कलाकारी को वह अलग-अलग तरीकों से सबके सामने रख रहे हैं नारियल से चाय के कप,पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले शंख,नमकीन बिस्किट के लिए छोटे छोटे डब्बे इन दोनों जीवानंद शर्मा द्वारा बनाए जा रहे हैं जिसे लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं।