-
Advertisement
आफत की बारिशः मई में दिसंबर का अहसास, शिमला में बारिश ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड
हिमाचल प्रदेश में बारिश अब आफत बन गई है। लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ( Rain and Hail)ने किसानों, बागवान व पर्यटन व्यवसायियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से बागवानों की फसलें तबाह हो रही हैं। किसान फसलें काट नहीं पा रहे हैं। यदि कुछ और दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहा तो किसानों व बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शिमला ( Shimla) में तो अप्रैल माह में बारिश ने 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
उधर मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट( Orange alert) जारी किया है। जबकि आने वाले 5 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई है और आने वाले 5 मई तक भी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। 1 और 2 मई को मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अप्रैल माह में 17 साल बाद शिमला में 53 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group