-
Advertisement
हिमाचलः बीजेपी मना रही जश्न, कांग्रेस सड़कों पर उतर पीट रही छाती
शिमला/ ऊना। बीजेपी सरकार( BJP Govt) हिमाचल में जिस वक्त चार साल पूरे होने पर जश्न मना रही है ,ठीक उसी वक्त हिमाचल कांग्रेस ( Himachal Congress)इसे काले दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार की नाकामियों का एक रिपोर्ट कार्ड( Report Card) भी जारी किया। शिमला में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ( Kuldeep Rathore) की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे। वहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल को उनके स्टाफ के जरिए ज्ञापन सौंपा। राठौर ने जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि इन चार वर्षों में बीजेपी (BJP) ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसका जश्न मनाया जाए। उन्होंने बताया कि जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल में जनता को परेशानियों का ही सामना करना पड़ा है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार सिर्फ अपने ऐशो.आराम के लिए कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब झूठी घोषणाएं करने में जुटी हुई है। अपनी इसी झूठी महिमा के लिए अब जयराम ठाकुर चार साल का जश्न मनाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-HPPSC: रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी , ऐसे करें डाउनलोड
ऊना में जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee in Una)के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडी में आयोजित की जा रही है रैली को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी तीर छोड़े। कांग्रेस नेताओं ने डीसी ऊना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश बीजेपी सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरी तरह से नकारा रहा है। प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। हालत यह है कि प्रदेशसरकार अपने चार साल के कार्यकाल को लेकर फंक्शन मनाने में जुटी है और प्रदेश की जनता की सुध नहीं ली जा रही है। राणा ने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और माफिया चरम पर पहुंच कुका है। बीजेपी सरकार जितने मर्जी जश्न मना ले लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है।