-
Advertisement
रविदास समाज को लेकर बड़ा ऐलान
ऊना। गुरु रविदास विश्व महापीठ की पहली बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बहडाला में आयोजित की गई। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सेजल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर महापीठ के संस्थापक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर बग्गा भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस महापीठ का उद्देश्य रविदास समाज को राष्ट्र निर्माण के मुख्य धारा के साथ जोड़ना है। यह समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य ऐसे महापुरुषों के साथ काम करें जो इस देश को परम उत्कर्ष की तरफ ले जाना चाहते हैं। डॉक्टर सेजल ने कहा कि जातिवाद की कुरीति लंबे समय से चली आ रही है जिसे खत्म करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि देश के पिछड़ने का मुख्य कारण भी देश में फैला यह वर्ग विभाजन है। वहीं कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए डॉक्टर सेजल ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का बयान खुदा का फरमान नहीं है। विक्रमादित्य सिंह महज एक बयानवीर हैं और उससे अधिक वह कुछ नहीं।