-
Advertisement
Sundernagar: पोल्ट्री फार्म मालिक और स्थानीय लोगों के बीच हुआ विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में कोरोना वायरस को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव के घांघल में स्थानीय लोगों और एकपोल्ट्री फार्म मालिक (Poultry farm owner) के बीच उपजे विवाद से माहौल गरमा गया। ये पोल्ट्री फार्म किसी स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा लीज पर दिया बताया जा रहा है। मौके पर हालात इतने खराब हो गए कि पंचायत प्रधान ने बीएसएल कालोनी थाना पुलिस (BSL Colony Police Station) को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: Cabinet: तीन साल का अनुबंध काल पूरा करने वाले कर्मी होंगे नियमित
लगभग एक घंटे से ऊपर चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस टीम ने एएसआई महेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में मौके पर आकर पोल्ट्री फार्म मालिक से पंजाब से चूजे लाने को लेकर दी गई परमिशन दिखाने को कहा। इसके उपरांत पोल्ट्री फार्म मालिक द्वारा आनन-फानन में पंजाब में फोन पर परमिशन लेटर मंगवा कर विवाद को खत्म किया। स्थानीय लोगों की रिहायशी इलाके में पोल्ट्री फार्म के कारण प्रदूषित हो रहे वातावरण और कर्फ्यू के दौरान युवकों के आने-जाने को लेकर शिकायत की इस पर पोल्ट्री फार्म मालिक ने 10 दिन में इसको शिफ्ट करने का भी आश्वासन दिया। वहीं, मामले में मौके पर पुलिस टीम ने एक बाइक का चालान भी किया।