-
Advertisement
Corona Update: आज एक की गई जान, 139 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, जानें डिटेल
शिमला। हिमाचल में सोमवार को एक की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। मृतक महिला ऊना जिले की रहने वाली थी। आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 139 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि आज 68 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल में अब तक 2 लाख 20 हजार 931 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 15 हजार 837 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3691 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि मौजूदा समय में 1382 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं। हिमाचल में आज 6747 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए। जिसमें 139 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 6619 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की ऊना सब-जेल में कोरोना का कहर, अब तक 46 कैदी पाए गए संक्रमित
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 42 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से मंडी जिला में 26, हमीरपुर जिला में 34, बिलासपुर में 6, शिमला (Shimla) में 12, ऊना में 11, कुल्लू में 1 और सोलन में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।