-
Advertisement
#Himachal में आज पहुंचेगी कोविशील्ड वैक्सीन, प्रथम चरण में 93 हजार डोज मंजूर
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोविशील्ड वैक्सीन गुरुवार को पहुंचेगी। सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशीलड वैक्सीन (Covishield Vaccine) चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमाचल लाई जाएगी। हेलीकॉप्टर (helicopter) अनाडेल में उतरेगा, जहां से 12 वातानुकूलित एंबुलेंसों से वैक्सीन 46 सेंटरों तक पहुंचाई जाएगी। बता दें प्रदेश के लिए प्रथम चरण में सीरम इंस्टीट्यूट में बन रहे ऑक्सफोर्ड के टीके कोविशीलड की 93 हजार डोज मंजूर की गई हैं। सबसे पहले यह टीका 41 हजार डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को स्वेच्छा पर लगेगा। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। पहले चरण का टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) 10 दिन चलेगा।
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine केंद्र मुफ्त में उपलब्ध नहीं करवाएगा तो हम फ्री में देंगे
बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वैक्सीन के भंडारण को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य निदेशालय (Health directorate)परिमहल कसुम्पटी में स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमें जुटी रहीं। गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से सूबे में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) पहुंचा दी जाएगी। किस सेंटर में कितनी वैक्सीन जानी है, इसका रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि अगर कोविशील्ड का टीका लगाया गया है तो उसे दूसरी वैक्सीन भी इसी की दी जाएगी। पहली वैक्सीनेशन होने के बाद दूसरा चरण 28 दिन बाद होगा। अवस्थी ने बताया कि वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 16 जनवरी को अगर वैक्सीन लगाई गई है तो उसके 42 दिन तक वैक्सीन लगाने वाले शख्स को एहतियात बरतनी होगीए क्योंकि 42 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडी बनना शुरू होंगे। आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेजों में वेब टेक्नोलॉजी सेंटर होंगे, इन पर पीएमओ की नजर रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group