-
Advertisement
CUET PG 2022 का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेसी ने आज सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022) का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट सीयूआईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। सभी चुनौतियों और आपत्तियों से गुजरने के बाद, एनटीए ने 24 सितंबर को फाइनल आंसर की जारी की थी।
यह भी पढ़ें:सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने घोषित किया दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम
बता दें कि एनटीए ने 16 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। जिसके बाद उम्मीदवारों के पास 200 रुपए प्रति शुल्क का भुगतान करके आपत्तियां उठाने के लिए दो दिन का समय था। इसके बाद अब आज स्कोर कार्ड (Scorecard) जारी किया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार सीयूईटी पीजी का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ के होमपेज पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यहां अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें। यहां सबमिट करते ही आपको स्कोर कार्ड शो हो जाएगा। ध्यान रहे कि ये स्कोर कार्ड केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मान्य होगा।