-
Advertisement
बीजेपी के लिए 11 दिसंबर आक्रोश दिवस, कांग्रेस का कार्यकाल बेहद निराशाजनक
शिमला। प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) 1 साल के कार्यकाल के पूरा होने के जश्न की तैयारियों में जुट गई है तो BJP इस जश्न में खलल डालने जा रही है। BJP इस दिन को यानी 11 दिसंबर को आक्रोश दिवस के रूप में मनाएगी। BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक (Disappointing) है ऐसे में सरकार किस बात का जश्न मना रही हैं।
11 दिसंबर को जिला स्तर पर धरने होंगे
राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने शिमला में मीडिया से रूबरू होकर कहा कि सरकार ने एक साल में एक भी गारंटी पूरी नहीं की हैं। नौकरी और नए संस्थान खोलने तो दूर जो संस्थान बीजेपी सरकार ने खोले उन्हें बंद किया गया है। कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में एक भी फैसला नहीं लिया है ऐसे में सरकार की विफलता को आक्रोश दिवस (Aakrosh Diwas) के रूप में मनाया जाएगा। आज तक के इतिहास (History) में किसी सरकार का यह सबसे निराशाजनक कार्यकाल रहा है। बीजेपी इस दिन पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 11 के बजाए 18 दिसंबर को प्रदर्शन किए जाएंगे।
कांग्रेस की लड़ाई से हमें कोई लेना देना नहीं
बिंदल ने सरकार और कांग्रेस संगठन में चल रही तनातनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आपसी लड़ाई से BJP को कोई लेना देना नहीं है लेकिन इससे सरकार का जनता के कार्यों के लिए जो सामूहिक प्रयास होने चाहिए वो नहीं हो पा रहे हैं जो सही नही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन की मजबूती के लिए काम कर रही है जिससे 2024 में चारों सीटें जीती जा सके।