-
Advertisement
D.El.Ed CET को परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले उपस्थिति जरूरी, और भी जानिए
धर्मशाला। कोविड 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत डीईएलईडी सीईटी परीक्षा (D.El.Ed CET-2020) के संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ अभ्यर्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्र (Examination Center) पर उपस्थिति देनी होगी व अभ्यर्थियों को सैनिटाइजर व साबुन पानी से हाथ धोने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। हिमाचल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी व सचिव अक्षय सूद ने परीक्षा के लिए शिमला (Shimla), सिरमौर, सोलन, ऊना (Una), मंडी, कुल्लू (Kullu) व कांगड़ा जिला के परीक्षा केंद्रों के समन्वयकों व प्रिंसिपलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से वर्चुअल मीटिंग की। प्रवेश परीक्षा के संचालन में पूर्व सहयोग देने की अपील की। परीक्षा की पारदर्शिता तथा गरिमा को बनाए रखा जाए, इस संबंध में सभी परीक्षा केंद्रों के समन्वयकों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 17 जुलाई यानि कल शेष जिलों के समन्वयकों व प्रिंसिपलों से वर्चुअल मीटिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने TET के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, कल तक कर सकते हैं आवेदन
हिमाचल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीईएलईडी सीईटी 2020 की प्रवेश परीक्षा का संचालन 19 जुलाई को 11 बजे से एक बजे तक किया जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा के संचालन के लिए व्यापक प्रबंध कर लिए हैं। इस परीक्षा में लगभग 21238 अभ्यर्थी बैठ रहे हैं। प्रवेश परीक्षा के संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर 140 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org से अपना Application Number व Date Of Birth डालकर प्राप्त कर सकते हैं।