-
Advertisement
Rohtang Tunnel के पास बर्फ पर फिसली गाड़ी दिल्ली के Tourist की D#eath, 3 गंभीर जख्मी-Video
Delhi Tourist Death Near Rohtang Tunnel: केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति (Himachal Lahaul Spiti) में दिल्ली के पर्यटकों (Tourists From Delhi) की एक गाड़ी बर्फ (Snow) से स्किड होने के बाद टिप्पर (Tipper) से टकरा गई। इससे एक टूरिस्ट की मौ#त (Death) हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए।
पर्यटकों की गाड़ी का अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे घुसा
तीनों घायलों को रोहतांग में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल (Kullu Hospital) रेफर किया गया है। मृ#तक टूरिस्ट दिल्ली का बताया गया है। हादसा रोहतांग टनल(Rohtang Tunnel) के पास पर्यटकों की गाड़ी (Tourist Vehicle) का अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे घुसने से हुआ।
-पूजा शर्मा