-
Advertisement
मुकेश बोले: बीजेपी दिल बहलाने के लिए कर रही प्रदर्शन, आक्रोश रैली से जनता ने किया किनारा
ऊना। हिमाचल में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही आक्रोश रैली (BJP Aakrosh Rally) पर प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता खोने के बाद से हताश व निराश है और इसी हताशा व निराशा के वातावरण में बीजेपी विपक्ष की मर्यादाओं को भी भूल गई है। बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्दबाजी में है और इसलिए केवल दिल बहलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोष प्रदर्शन करने का काम कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी की रैलियों में जनता नदारद है, जनता को कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि जनता जानती है कि बीजेपी ने मात्र वोट लेने के लिए चुनावों से पहले सैंकड़ों दफ्तर बिना बजट के खोले हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) ने सत्ता में आते ही जो कार्यालय डिनोटिफाई (Office Denotify) किए हैं उन्हें ठोक बजाकर के किया है। कांग्रेस सरकार ने यह भी कहा है कि इन सब का रिव्यू किया जा रहा है और जिनमें बजट और सभी स्वीकृति होंगी उन्हें जनता की मांग जरूरत के अनुसार खोला जाएगा। कई कार्यालयों, पुलिस थानों को खोला भी गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जहां जनता के लिए जरूरी होगा वहां आगे भी बजट के साथ कार्यालय खोले जाएंगे।
कहा अभी तो हमने दास्तां शुरू भी नहीं की और आपकी आंखों में आंसू आ गए
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कहा कि हम बदले की भावना से काम करने में विश्वास नहीं करते, लेकिन प्रदेश के संसाधनों का सही प्रयोग होना चाहिए। प्रदेश के बजट का सही प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरत होगी उस कार्यालय को, शिक्षण संस्थान को, स्वास्थ्य संस्थान को सरकार पूरी तरह से फंक्शनिंग में लाएगी। ऐसे में बीजेपी के रोष प्रदर्शन में दिखावा है। उन्होंने कहा कि जो कार्यालय खुल गए हैं, वहां बीजेपी की बोलती बंद है। बीजेपी ऐसे फिजूल में रोने धोने का काम ना करें। उन्होंने कहा कि अभी तो 5 साल की सरकार है, अभी तो दास्तां ही हमने शुरू नहीं की है, अभी से आपकी आंखों में आंसू आ गए हैं, आगे आगे क्या होगा? उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) दमदार विपक्ष की भूमिका निभाए, मुद्दों पर बात करेंए हर आलोचना का स्वागत होगा, महज राजनीति चमकाने के लिए बीजेपी को यह सब अब शोभा नहीं देता है।