-
Advertisement
लाहुल में पारंपरिक परिधानों में होगी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, जल्द करें आवेदन
केलांग। हिमाचल प्रदेश में पहली बार पांरपरिक परिधानों (Traditional Dress) में प्रदेश स्तरीय पारंपरिक तीरंदाज़ी प्रतियोगिता (Traditional Archery Competition) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 26 मार्च को लाहुल (Lahul) के केलांग में होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन लाहुल में मनाए जा रहे स्नो फेस्टिवल के अंतर्गत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व के पुरातन खेलों में से एक पारंपरिक तीरंदाज़ी को बढ़ावा देना है। यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से पारंपरिक वेषभूषा में आकर खिलाड़ी (Player) पारंपरिक तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: सगनम के स्नो फेस्टिवल में दिखे लाहुल स्पीति की संस्कृति के रंग
यह जानकारी मंगलवार को डीसी लाहुल स्पीति (DC Lahul Spiti) पंकज राय ने दी है। उन्होंने बताया कि जहां लाहुल स्पीति में स्नो फ़ेस्टिवल (Snow Festival) में विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद के साथ ही पुरातन धरोहर की वस्तुओं, पारंपरिक वस्त्रों का प्रदर्शन, स्नो क्राफ्ट आदि का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, पारंपरिक तीरंदाज़ी की राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में किन्नौर, काज़ा, पांगी, लाहुल की टीमों सहित प्रदेश के अन्य जिलों की तीरंदाज़ी की टीमें भी भाग लेंगी। इस बारे में सभी ज़िला खेलकूद अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च है। अधिक जानकारी के लिए ज़िला खेलकूद अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वहीं मंगलवार को स्नो फ़ेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित हिमसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने भाग लिया। पुलिस ग्राऊंड में आयोजित इस कार्यक्रम में आज पारंपरिक तीरंदाज़ी प्रतियोगिता, रस्साकस्सी प्रतियोगिता तथा गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group