-
Advertisement
दिवाली पर करेंगे ये उपाय तो दूर हो जाएंगे आप के सारे कष्ट
कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाती है। मान्यता है कि दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाकर उन्हें धन और ऐश्वर्य प्राप्ति का वरदान देती हैं। ऐसे में इस दिन पूजा के साथ-साथ कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं, जिससे मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सके। अमावस्या पर कई तरह के उपाय कर लोग अपनी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में अगर आप भी रोग, दुख और किसी तरह की बाधा आदि को दूर करना चाहते हैं तो दिवाली के दिन ये उपाय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- धनतेरस पर ये पूजा का शुभ मुहूर्त, इस दिन इन चीजों को जरूर लाएं घर
अमावस्या के दिन गंगास्नान जरूर करना चाहिए। अगर आप इस दिन गंगा स्नान नहीं कर सकते तो तो खुद पर गंगाजल छिड़क लें.। साथ ही इस दिन कुछ दान भी अवश्य करें और हनुमान जी का पाठ करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अगर आपकी नौकरी संकट में है या फिर आप बेरोजगार हैं तो दिवाली के दिन एक नींबू को धो कर सुबह मंदिर में रखें और रात के समय अपने सिर से 7 बार वार के 4 भागों में काट लें और इसे किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक कर फेंक दें।
दिवाली के दिन शाम को घर के ईशान कोण में मौली के धागे से बत्ती बनाएं और उसे घी में डालकर दीप जलाएं। साथ ही दीए में थोड़ी सी केसर या हल्दी मिला लें। ऐसा करने से आपके आर्थिक संकट दूर होंगे।
कार्तिक अमावस्या दिन गरीबों को भोजन कराकर दक्षिणा दें। मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से अन्न और धन की कमी नहीं होगी। अगर किसी व्यक्ति को मानसिक या शारीरिक रोग है तो उसे अमावस्या के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए ऐसा करने से सभी प्रकार के मानसिक व शारीरिक रोग दूर होते हैं।
अमावस्या के दिन चींटियों को मीठा व आटा खिलाने से सभी तरह के पाप मिट जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है। इसलिए इस दिन चींटियों को मीठा जरूर खिलाना चाहिए।