-
Advertisement
हिमाचल में महंगाई की मारः कितने बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल के दाम -पढ़े
आम जनता को आज महंगाई का डबल झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। गैस कंपनियों ने मंगलवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए हैं। हिमाचल प्रदेश में इस माह घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने के लिए 1052 रुपये चुकाने पड़ेंगे। घरेलू सिलेंडर का दाम 994 रुपये तय हुआ है इसके अलावा 58 रुपये होम डिलीवरी शुल्क लिया जाएगा। जाहिर है इस से पहले अक्टूबर 2021 में घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़े थे। उसके बाद माना जा रहा था कि पहली मार्च को दाम बढ़ेंगे लेकिन अब दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। उधर, कमर्शियल गैस सिलेंडर आठ रुपये सस्ता हुआ है। उपभोक्ताओं को इस माह 2176.50 रुपये का व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिलेगा। इसमें 82 रुपये डिलीवरी चार्ज शामिल है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा
हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के दाम
हिमाचल प्रदेश में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल प्रदेश के दूसरे मुख्य शहर धर्मशाला में पहले पेट्रोल 94.88 रुपये प्रति लीटर था अब इसका भाव 95.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा डीजल के रेट की बात करें तो इसमें भी 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। धर्मशाला क्षेत्र में पहले डीजल 79.68 रुपये प्रति लीटर था अब 80.38 रुपये में मिलेगा। आज से नए रेट लागू हो गए हैं। शिमला में आज पेट्रोल 96.56 रुपए व डीजल 81.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…