-
Advertisement
“पहले मैं नहीं पहले आप”
यदि वाहन चालक अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं तो उससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी ज्यादा कमी लाई जा सकती है। इसके लिए वाहन चालकों को पहले मैं नहीं पहले आप के नियम पर ध्यान देना होगा। यह बात एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मासिक अभियान के समापन पर आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाने वाले इस बात को लेकर गुमान करते हैं कि सड़क पर पहला अधिकार उन्हीं का है। यदि इस प्रकार के व्यवहार को वाहन चालक बदलना शुरू कर दें तो इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।