-
Advertisement
हिमाचल: होटल में चिट्टा सप्लाई करने पहुंचा था आरोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुलिस नशा तस्करों (drug smugglers) के खिलाफ हर पल सक्रिय है। इसी संदर्भ में जिला शिमला में पुलिस ने एक निजी होटल (hotel) से एक व्यक्ति को चिट्टा सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: सब इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी, नकदी समेत लाखों के गहने ले गए चोर
जानकारी के अनुसार, आरोपी जिला शिमला के राम बाजार स्थित एक निजी होटल में बाहरी राज्यों से आए कुछ पर्यटकों (tourists) को चिट्टे की सप्लाई करने आया हुआ था। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर होटल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 29.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान रितिक निवासी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और मामले में आगामी जांच की जा रही है।