-
Advertisement
हिमाचल: बिजली की फिटिंग से उठने लगा धुंआ, हाई वोल्टेज ने जला दिए घरों के बिजली उपकरण
संजीव कुमार गोहर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के गोहर क्षेत्र में बिजली के हाई वोल्टेज (High Voltage) ने कई घरों में बिजली के उपकरण जला दिए। लोगों के इससे लाखों का नुकसान हुआ है। बीती रात क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारसी, मझोठी में करीब साढ़े नौ बजे अचानक हाई वोल्टेज आने से घरों में टीवी, एलईडी टीवी, फ्रीज वोल्टेज व एलईडी बल्ब, कम्प्यूटर, ट्यूब जल गए। पीड़ित परिवारों में भवानी सिंह राणा, सोमदत्त, प्रेम सिंह, घनश्याम, सुरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि कुन गांव में स्थापित ट्रांसफॉर्मर जिसके अंतर्गत 60 घरों को विद्युत मीटर लगे हुए हैं। जिनमें से 50 घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए हैं। उन्होंने कहा कि एकाएक जले बिजली उपकरणों (Electrical Appliances) को लेकर लोगों में भी भारी रोष बना।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः नगर परिषद के स्टोर में लगी आग, नेकी की दीवार पर रखे कपड़े जले
इलाके की बिजली आपूर्ति भी रातभर गुल रही। हाई वोल्टेज के कारण कई घरों के अंदर लगी बिजली तारों की फिटिंग ही जल गई। घर में वायरिंग से धुआं उठा देखकर घर के सभी सदस्य भी घबरा गए और बाहर दौड़ पड़े। लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है घटना की जांच की जाए और नुकसानी परिवारों को सरकार व विभाग की ओर से आर्थिक सहायता या राहत दी जाए। वहीं, विद्युत सब डिवीजन गोहर के सहायक अभियंता दीनानाथ चौहान ने कहा कि जांच में पता चला है कि इस घटना का मुख्य कारण ग्रामीणों द्वारा जेसीबी मशीन (JCB) से निकाली जा रही सड़क के तहत पेड़ के गिरने से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया। जिससे हाइ वोल्टेज बढ़ने से उपभोक्ताओं को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group