-
Advertisement
पारला भुंतर में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भड़की आग, 15 लाख का नुकसान
कुल्लू। भुंतर कस्बे के साथ लगते पारला भुंतर में एक दुकान में आग लग गई। आगजनी में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। जानकारी के अनुसार यह आगजनी की घटना पारला भुंतर गड़सा चौक होटल सिल्वर फेस के दक्षिणी छोर में कोने पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान (Electronics shop) में घटित हुई है।
यह भी पढ़ें: बेदर्दी से कुचलकर भाग गया वाहन चालक,हरिओम ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
दुकान मालिक दीपक घई पुत्र जवाहर सिंह घई निवासी गांव व डाकघर पारला भुंतर तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू (District Kullu) बीती रात अपनी दुकान बंद करने के बाद कुल्लू आया था और इस दौरान देर रात एक स्थानीय व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। इसके बाद दीपक तुरंत वापस गया तो देखा कि मौके पर दमकल विभाग, पुलिस सहित अन्य लोग एकत्रित होकर आग पर काबू पा रहे थे।
यह भी पढ़ें: इस शहर ने लगाई शादियों पर रोक,घर जाने को दिखी भीड़,अढ़ाई लाख से ज्यादा नए केस
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short circuit) माना जा रहा है और इस घटना में दुकान मालिक को करीब 15 लाख रुपए तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुकान के साथ लगती अन्य दुकानों और मकानों को समय पर आग पर काबू पाने की वजह से बचा लिया गया है।
