-
Advertisement
#Video: आतंकी बने छात्र ने कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान किया सरेंडर, एक मारा गया
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण (surrender) कर दिया। कश्मीर ज़ोन पुलिस के मुताबिक, पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में सोमवार को सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया जबकि हिज़बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाला आतंकी साकिब अकबर वज़ा पंजाब में इंजीनियरिंग का छात्र रहा है और उसके पास से एक राइफल बरामद हुई है। उसके सरेंडर का वीडियो सामने आया है।
हथियार डालने वालों की मदद करेगी आर्मी
Op Noorpura: One terrorist, resident of Pulwama, absconding since 25 Sep, surrendered to Security Forces.
(one terrorist eliminated. 2nd terrorist responded to surrender appeal & apprehended).
One AK and pistol recovered. Drone footage of surrender @ThePrintIndia pic.twitter.com/g54mIS48Yh— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) October 27, 2020
सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलिस द्वारा मुहैया करायी गई सूचना के आधार पर जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के नूरपोरा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा, ‘गुलशनपोरा क्षेत्र निवासी आतंकवादी को पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया आतंकवादी इस वर्ष 25 सितम्बर से लापता था। वह हाल ही में आंतकी संगठन में शामिल हुआ था। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल अन्य सामग्री बरामद की गई है।’
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के बीच फाइनल हुई BECA डील: परमाणु सहयोग बढ़ाने पर दोनों देशों में करार
जानकारी के मुताबिक, आतंकी को जब सरेंडर करने के लिए कहा गया तो उसने हथियार डाल दिए। जब इस आतंकी ने सरेंडर कर दिया तो उसके घर वाले काफी खुश दिखे। हाल के दिनो में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जब स्थानीय युवकों ने आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। 15 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा है कि अगर कोई युवक हथियार डाल देता है तो सेना उसकी मदद करेगी।