-
Advertisement
तृतीय श्रेणी के पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म, अधिसूचना जारी
शिमला। तृतीय श्रेणी (Third class) के पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज (Good News) आई है। थर्ड क्लास के लिए अब 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को हिमाचल सरकार ने अब खत्म कर दिया है। अब रिटन टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Tests) या स्किल टेस्ट की मेरिट के आधार पर अब थर्ड क्लास के पदों को भरा जाएगा। इसकी अधिसूचना बुधवार को मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने जारी कर दी है। अब थर्ड क्लास के लिए रिटन टेस्ट 100 अंकों का होगा। इससे पहले यह पेपर 85 नंबर का होता था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला के स्कूलों का नहीं बदलेगा टाइमटेबल, यह है बड़ा कारण
इस अधिसूचना को सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न एजेंसियों को भेजा जा रहा है। इस अधिसूचना में यह भी साफ किया गया है कि जहां लिखित परीक्षा (Written exam) हो गई हैए वहां पुरानी व्यवस्था लागू होगी। यानी 17 अप्रैल 2017 की अधिसूचना के अनुसार 15 अंकों का मूल्यांकन जारी रहेगा। जहां पहले से ही भर्ती प्रक्रिया चल रही है, लेकिन लिखित परीक्षा नहीं हुई है, वहां पर पदों को तुरंत अनुपूरक विज्ञापन जारी कर पुनर्विज्ञापित किया जाएगा।