-
Advertisement
हिमाचल: 900 पेटी शराब मामले में एक्साइज विभाग का अधिकारी गिरफ्तार
ऊना। हिमाचल में पकड़ी गई 900 पेटी शराब मामले (Liquor Case) में विजिलेंस की टीम ने एक एक्साइज विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मामला दर्ज होने के बाद जमानत पर था। लेकिन अब उसकी जमानत रद्द होने के बाद विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। बता दें कि 15 अक्तूबर, 2021 को ऊना (Una) जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड पर पुलिस ने एक ट्रक में 900 पेटी शराब पकड़ी थी। जब इस शराब को लेकर ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे गए तो चालक ने फर्जी परमिट दिखाया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: दुष्कर्म पीड़िता को पांच साल बाद मिला इंसाफ, दोषियों को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
विजीलेंस ने जब मामले की जांच शुरू की तो यह शराब सिरमौर (Sirmaur) की एक शराब फैक्टरी से आई पाई गई। वहीं विजिलेंस (Vigilance) ने यहां तैनात एक्साइज अधिकारी की भूमिका पर संदेह हुआ। विजिलेंस ने जब अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो इस एक्साइज अधिकारी ने हाईकोर्ट से जमानत ले ली। लेकिन अब उसकी जमानत रद्द हो गई है। ऐसे में विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी विजीलेंस ने बताया कि आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है और अदालत में पेश करने के उपरांत उससे इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।