-
Advertisement
जालसाजों ने निकाला नया तरीका, बेटियों के नाम पर भेज रहे ये मैसेज
केंद्र सरकार की ओर से कई सरकारी स्कीमें चलाई जाती हैं। इसमें हर वर्ग को लोगों को आर्थिक मदद दी जाती है। इसके अलावा कई अन्य तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि पीएम कन्या आशीर्वाद योजना के तहत आपको हर महीने 500 रुपए मिलेंगे। पीआईबी (PIB) ने इस पोस्ट को फर्जी करार दिया है।
ये भी पढ़ें-व्हाट्सएप पर फैलाया जा रहा फेक मैसेज, आप भी हो जाएं सावधान
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को हर महीने 5,000 रुपए की नगद राशि मिलेगी। जबकि, ये दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को हर महीने ₹5,000 की नगद राशि मिलेगी #PIBFactCheck
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/LkPE8pOdKE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 29, 2022
ऐसे कर सकते हैं फैक्ट चेक
बता दें कि अगर आपके पास भी कोई इस तरह का मैसेज आता है चो आप भी पीआईबी के जरिए उसका फैक्ट चेक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। या फिर व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल: [email protected] पर भी भेज सकते हैं।