-
Advertisement
Farming Business | Hydroponic Technology | Commercial Farming |
लावारिस पशुओं की दिक्कत, सिंचाई के लिए पानी की कमी, खेती के लिए जमीन का न होना अब यह सब चीजें गुजरे जमाने की बातें हो चुकी है। कृषि कारोबार में अब ऐसी नई तकनीकें आ चुकी है जो एक कमरे में भी खेती कारोबार को न सिर्फ घरेलू अपितु व्यवसायिक तौर पर पूरी तरह स्थापित कर सकती है। हम बात कर रहे हैं हाइड्रोपोनिक तकनीक की जो वर्ष 2017 में परीक्षण के तौर पर शुरू हुई, लेकिन आज व्यवसायिक खेती की सशक्त तकनीक के रूप में कृषि कारवां की रीड की हड्डी बनती जा रही है। जिला के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक को व्यवसायिक खेती का प्रमुख साधन बना दिया है। इस तकनीक के दम पर बिना जमीन के एक कमरे में या छत पर किसी भी नकदी फसल को व्यवसाय के तौर पर उगाया जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहे तो यह तकनीक अब किसानों की तकदीर बदल रही है। प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने खीरा, आलू, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, पालक, लैट्यूस यहां तक की फूलों को भी हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगा कर इतिहास रचा है।