-
Advertisement
#Himachal: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 अक्टूबर से दौड़ेगी फेस्टिवल स्पेशल Train
सोलन। हिमाचल में पर्यटकों की पहली पसंद बन चुके कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलेगी। इस ट्रेन को 20 अक्टूबर से चलाए जाने की संभावना है। रेलवे मंत्रालय ने पर्यटकों और आम लोगों को सुविधा देने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इसी के चलते कालका-शिमला रेल मार्ग (Kalka-Shimla Railway Track) पर भी कालका से शिमला के लिए एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे लोगों और बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों (Tourists) को एक बार फिर रेल मार्ग से हिमाचल की वादियों को नजदीक से निहारने का मौका मिलेगा। यह ट्रेन कालका से शिमला और फिर शिमला से वापस कालका के लिए चलेगी। हालांकि, अभी तक इसकी समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन इसे 20 अक्टूबर से चलाए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कालका-शिमला हेरिटेज रेल लाइन पर चली Exam Special Train, सिर्फ दो ही यात्री पहुंचे
इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए लोगों को रिजर्वेशन करवाना होगा। रिजर्वेशन के बाद ही लोग सफर कर सकेंगे। इसमें जाने के लिए रेलवे काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। बता दें कि कोविड (Covid) काल शुरू होते ही ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। अब लंबे समय के बाद सूने पड़े रेलवे स्टेशन पर रौनक लौटेगी। वहीं, हिमाचल में बढ़ती पर्यटकों की संख्या पर इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के चलने से और इजाफा होने की उम्मीद है। पर्यटक हिमाचल (Himachal) की वादियों को करीब से निहारने और पहाड़ी रास्तों आ आनंद लेने के लिए इस ट्रेन में सफर करेंगे। वहीं, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने कहा कि 20 अक्टूबर से कालका से शिमला तक एक ट्रेन को चलाया जाएगा। अभी समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…