-
Advertisement
Mandi: कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी बिगड़ी Home Guard की तबीयत
संजीव कुमार/गोहर। कोरोना (Corona) रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी जिला मंडी (Mandi) के पुलिस थाना गोहर में तैनात होमगार्ड (Home Guard) जवान की तबीयत बिगड़ गई है। जवान को बुखार और सांस लेने में दिक्कत आई है। उसे कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है। अब होमगार्ड जवान का दोबारा सैंपल लिया जाएगा। बता दें कि पुलिस स्टेशन गोहर में कुक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कुक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने को बंद कर दिया गया था। 29 जुलाई को पुलिस थाना गोहर में पुलिस (Police) जवानों के कोविड सैंपल लिए गए थे। 1 अगस्त को आई रिपोर्ट में 5 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें सुंदरनगर में नए बने कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में शिफ्ट किया गया। वहीं, एक होमगार्ड जवान की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
यह भी पढ़ें: Corona Update : चंबा में कोरोना के तीन नए मामले, जिला में Active Case हुए 35
नागरिक चिकित्साल्य गोहर के डॉक्टर ललित गौतम ने बताया कि पुलिस थाना गोहर में ही सेवारत गृह रक्षक की टेस्ट रिपोर्ट तो नेगेटिव आई है, मगर आज सुबह से होमगार्ड को बुखार के साथ-साथ सांस लेने में दिक्कत आ रही है। अभी तक उसमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन गृह रक्षक को कोविड केयर सेंटर के लिए शिफ्ट किया गया है। पुलिस थाना गोहर के सभी जवानों के रैंडम सैंपल (Random Sample) 4 अगस्त को पुनः लिए जाने हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई शक की गुंजाइश ही ना रहे।