-
Advertisement
सब्जियां खरीदने मार्केट में पहुंच गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अपने हाथों से चुनी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) शनिवार को चेन्नेई की मायलपुर मार्केट (Chennai Mylapore Market) स्वयं सब्जी खरीदने पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने खुद चुनकर सब्जियां खरीदीं और लोगों से बातचीत भी की। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर निर्मला सीतारमण की ये फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इस दौरान वित्तमंत्री ने आम लोगों से बातचीत भी की। यह समाचार मिलते ही वहां मार्केट (Market) में भीड़ लग गई। वहीं जहां कुछ लोगों ने उनके फोटो (Photo) खींचने शुरू कर दिए तो कइयों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। वित्त मंत्री ने सब्जी की खरीदारी के लिए जो लिस्ट बनाई थी उसमें सुंदक्कई (टर्की बेरी), पिडी करनई (जंगली रतालू) मुलई कीराई (एक तरह का ऐमारैंथ) और मनाथक्कली कीराई (ब्लैक नाइट शेड) शामिल थी।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में अब 24 घंटे खुले रह पाएंगे रेस्टोरेंट और मेडिकल शॉप्स
During her day-long visit to Chennai, Smt @nsitharaman made a halt at Mylapore market where she interacted with the vendors & local residents and also purchased vegetables. pic.twitter.com/emJlu81BRh
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) October 8, 2022
उनके साथ मौजूद बीजेपी विधायक (BJP MLA) वनथ्री श्रीनिवासन ने कहा कि वित्त मंत्री पहले थंडू कीरई खरीदने के लिए रुकीं मगर वह नहीं मिली। इस पर उन्होंने अन्य सब्जियों की खरीददारी की। उन्हें देखकर वेंडर हाथ में गन लिए सिक्योरिटी पर्सनल्स (Security Personnel) को देखकर डर गए। मगर हमने उन्हें सब कारण बताया। इसके बाद एक वेंडर ने उन्हें कॉफी पिलाने के लिए आमंत्रित किया। वहीं विधायक ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण जब छोटी थीं तो गर्मियां मायलापुर में बिताया करती थीं। वित्तमंत्री ने वहां सेल्फी भी ली और वह वहां 20 मिनट तक रुकीं। इसका कारण यह था कि उन्होंने घर जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। सीता रमण ऐसे समय में सब्जी खरीदने मार्केट में गई थी जब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group