-
Advertisement
कुल्लू के ढालपुर में आगजनी, सात दुकानें जलकर राख
तुलसी बाबा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (Kullu) के ढालपुर में शनिवार देर रात आग (Fire) लगने की घटना पेश आई है। इस घटना में करीब 7 दुकानें जलकर राख हो गईं हैं। दुकानों में रखे सिलेंडरों के फटने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
धमाके से घबराए आसपास के लोग
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 12:45 बजे अचानक फलों की दुकान में आग भड़क गई। आग की चपेट में साथ लगती चाय और अंडे की दुकान भी आ गई। इस दुकान में गैस सिलेंडर रखे थे। जैसे ही आग भड़की तो एक के बाद एक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फट गए। इसके धमाके से आस पास के लोग घबरा गए। मौके पर करीब चार गैस सिलेंडर पाए गए जिसमें से एक सिलेंडर ठीक पाया गया। सब्ज़ी की दुकानों के साथ एक अखबार की एजेंसी भी है वह भी जलकर राख हो गई है। साथ में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी जबकि एक अन्य दुकान भी जल गई। इस घटना से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता
मौके पर SDM कुल्लू विकास शुक्ला पहुंचे और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। SDM ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रविवार सुबह प्रभावितों को फौरी राहत राशि प्रदान की जाएगी। प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।