-
Advertisement
लोक नृत्य एवं लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता
शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा जिलास्तरीय लोक नृत्य एवं लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी आदित्य नेगी ने आज किया। इस अवसर पर डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते काफी लम्बे समय के बाद इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लोक वाद्य यंत्र व लोक नृत्य हमारी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े हुए हैं, जिसे संजोए रखना अति आवश्यक है।
इस तरह के आयोजन करने से लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति जागृति प्रदान होती है, जिससे वह अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं। आज का यह आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग का सराहनीय कदम है तथा आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए ताकि जिले के कलाकारों को एक मंच प्रदान हो सके और लोगों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चल सके।