-
Advertisement
Donald Trump पर एक बार फिर जानलेवा हमला,बाल-बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति
Former US President Donald Trump Once Again Attacked : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर एक बार फिर जानलेवा (Attacked) हमला हुआ है, हालांकि इस बार भी वह बाल-बाल बच निकले हैं। रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप (Republican candidate for US Presidential Election) पर ये हमला उस वक्त हुआ जहां वह लंच करते हैं और अधिक समय बिताते हैं, वहीं पर गोलीबारी की गई। हालांकि, इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं।
काफी नजदीक गोलियां चलीं
BREAKING: Donald Trump *was* the intended target of the shots fired at Trump International Golf Club according to CNN.
Agents opened fire on a man who was at the Trump International Golf Course after they saw what appeared to be a gun according to the NYP.
"Officials believe… pic.twitter.com/06JKTXeMO6
— Collin Rugg (@CollinRugg) September 15, 2024
फ्लोरिडा में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स (International Golf Course in Florida) के पास रविवार दोपहर ट्रंप के काफी नजदीक गोलियां चलीं। एफबीआई ने इसे हत्या का प्रयास माना है। एफबीआई ने साफ किया है कि गोलीबारी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन के उम्मीदवार को निशाना बनाकर की गई थी। इससे पहले भी ट्रंप को रैली में मारने की कोशिश हुई थी।
गोलीबारी से डरने वाला नहीं
गोलीबारी की घटना पर ट्रंप ने कहा है कि वह इस गोलीबारी से डरने वाले नहीं हैं, वह किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करेंगे। अमेरिका खुफिया सेवा (US Intelligence Service) ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावर के टारगेट पर डोनाल्ड ट्रंप ही थे।