-
Advertisement
सुंदरनगरः पुलिस की मौजूदगी में शुरु हुआ जड़ोल और चमुखा में फोरलेन का कार्य
सुंदरनगर। सुंदरनगर के जड़ोल और चमुखा में कंस्ट्रक्शन कंपनी ( Construction company)ने ग्रामीणों के विरोध के बीच पुलिस की मदद से फोरलेन का निर्माण कार्य( Forelane construction Work) शुरू कर दिया है। काम करने पहुंचे अधिकारियों व ग्रामीणों की पंचायत प्रतिनिधियों और जिला परिषद सदस्य के साथ नोकझोंक हुई। मुआवजे का भुगतान करने तथा अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों( villagers) ने विरोध किया। सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के पीएम जितेंद्र सिंह सुंदरनगर पुलिस ( Sundernagar Police)के साथ पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में सुंदरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जबरन शुरू किया गया। किसान हंगामा करते रहे और मांगों को पहले पूरा करने की गुहार लगाते रहे। ग्रामीणों को जबरन सड़क से हटाकर काम शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें:जरूरत पड़ने पर सलापड़ में बनेगा कोविड मरीजों के लिए अस्थाई अस्पताल
कंपनी के पीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण( National Highways Authority of India) के एग्रीमेंट के अनुसार हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करना है। सुंदरनगर के जड़ोल और चमुखा से होकर गुजरने वाले कीरतपुर मंडी फोरलेन निर्माण का कुछ किसान विरोध कर रहे हैं। आरोप है कि मुआवजे का भुगतान सर्किल रेट के आधार पर नहीं किया गया है।सलापड़ पुलिस चौकी से भी पुलिस की टीम वहां पहुंची। निर्माण कार्य शुरू होते ही एक किसान ने मामला हाईकोर्ट में लंबित होने की बात करते हुए सीमांकन करने के लिए कहा। हालांकि सीमांकन नहीं किया, निर्माण कार्य शुरू करा दिया। डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि सीगल कंस्ट्रक्शन, फोरलेन निर्माण कंपनी की मांग पर पुलिस तैनात की गई है। कुछ लोग निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। पुलिस ने शांतिपूर्वक लोगों को वहां से हटा कर निर्माण कार्य शुरू करवाया है।