-
Advertisement
#AUSvIND: शार्दुल व सुंदर ने संभाली टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में बनाए 21 रन
भारत व आस्ट्रेलिया ( #AUSvIND) के बीच ब्रिस्बेन में चौथा व अंतिम टेस्ट मैच में खेला जा रहा है। आज मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर आस्ट्रेलिया ( Australia) ने बिना कोई विकेट गंवाए छह ओवरों में 21 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर 20 व मार्क्स हैरिस एक रन बनाकर क्रीज पर है। भारत( India) की पहली पारी 336 रन के आधार पर मेजबान टीम को 54 रन की बढ़त मिल गई है। तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर व शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की। सुंदर ने 62 व शार्दुल ने 67 रन बनाए। दोनों की पारी के दम पर ही भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार हो सका। आस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को दो-दो जबकि नाथन लियोन को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: #AUSvIND:भारतीय गेंदबाज मो. सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, ICC ने ऑस्ट्रेलिया से मांगी रिपोर्ट
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए है।चार मैचों की शृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। एडिलेड में पहला टेस्ट आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता जबकि मेलबर्न में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की है। सिडनी में खेल गया तीसरा टेस्ट बनतीजा रहा।ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन।