-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/04/ghrdf.jpg)
Corona के कारण 10,000 से अधिक मौत वाला दुनिया का चौथा देश बना France
नई दिल्ली। दुनिया भर में चीन के वुहान शहर से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। दुनिया भर में 14 लाख से अधिक लोग अब तक इस जानलेवा वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीँ महामारी से अबतक करीब 82 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस (France) में कोरोना वायरस से कारण 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इस संक्रमण के कारण मौतों का यह आंकड़ा पार करने वाला इटली, स्पेन और अमेरिका के बाद फ्रांस चौथा देश बन गया है। पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी के प्रमुख जेरोम सैलमन ने कहा कि फ्रांस में यह महामारी अब भी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Video : Lockdown में बाहर घूम रही थी महिला, पुलिसकर्मी ने रोका तो की हाथापाई
वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका (US) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 1,939 लोगों की मौत हुई जो किसी देश में एक दिन में हुई मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। अमेरिका में इस संक्रमण से अब तक 12,844 लोग मर चुके हैं जबकि संक्रमण के मामले 3,99,081 हो गए हैं। इनमें से न्यूयॉर्क सिटी में 5,489 मौतें हुई हैं जबकि 74,601 लोग संक्रमित हैं। वहीँ ताजा अपडेट के मुताबिक के मुताबिक, भारत (India) में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 149 पर पहुंच गया है। देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सामने आए मामलों में 4,643 सक्रिय हैं जबकि 402 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं।