-
Advertisement
Bilaspur: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घर और जीप से पकड़ी 105 पेटी अवैध शराब
Crime News: घुमारवीं। चुनावों के बीच घुमारवीं पुलिस (Ghumarwin Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। 2 अलग-अलग पुलिस टीमों ने शराब की बड़ी खेप को कब्जे में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पपलाह में एक व्यक्ति रिहायशी मकान में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति के घर पर दबिश दी और देसी शराब की 5 पेटियां बरामद कीं। आरोपी की पहचान, करण सिंह पुत्र उधम सिंह, गांव पपलाह के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे मामले में टोल प्लाजा बलोह पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भगेड़ की तरफ से आई एक पिकअप जीप को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान जीप से देसी शराब की 100 पेटियां (100 Boxes of Liquor) बरामद हुईं। जीप में चालक समेत तीन लोग सवार थे।
पुलिस ने दर्ज किया केस
आरोपियों की पहचान दीया राम पुत्र किरपा राम निवासी गांव नाटण तहसील निहरी मंडी, पवन पुत्र नरपत निवासी गांव चिरल तहसील निहरी तथा टिक्कम चंद पुत्र रमेश चंद निवासी गांव दशाल तहसील निहरी मंडी के रूप में हुई है। दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिस को शराब से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दे पाए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में एक्साइज एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।