-
Advertisement
जवाली में छात्राओं ने लगाया अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप
हिमाचल प्रदेश में अध्यापकों द्वारा छात्राओं के साथ गलत हरकतें (Molestation) करने के एक के बाद एक मामला सामने आ रहे हैं। पहले शिमला जिला के चौपाल और फिर मंडी के जोगेंद्रनगर और अब कांगड़ा जिला के जवाली(Jawali) में इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां पर एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप (Students accused teacher of molestation) लगाया है। बताया जा रहा है कि अध्यापक पढ़ाई के समय छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। बाद छात्राओं को घर में ना बताने की धमकी देता था। छात्राओं का आरोप है कि उक्त अध्यापक उन्हें पेपरों में फेल करने की धमकी देता था। इस सारे मामले को लेकर जमा एक की छात्राओं ने पहले स्कूल अध्यापिकाओं से मौखिक शिकायत की। इसके बाद भी अध्यापक हरकतों से बाज नहीं आया और उसके खिलाफ कोई कार्रनाई ना होती देख छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया। कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन (Child Helpline) में भी की है।
चाइल्ड हेल्पलाइन की तरफ से पुलिस ( Police)को शिकायत भेजी गई। पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापक को थाना में बुलाया। पुलिस ( POlice) ने अध्यापक से थाना में पूछताछ की है। एक छात्रा पिता ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई ना हुई तो सीएम सुक्खू से भी इसकी शिकायत की जाएगी। डीएसपी जवाली के अनुसार पुलिस ने अध्यापक को थाने में बुलाकर पूछताछ की है, मामले की जांच जारी है।