-
Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Indigo की फ्लाइट के नीचे आई गो फर्स्ट की कार
दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को विमानन कंपनी गो फर्स्ट (GO FIRST) की एक कार इंडिगो (Indigo) के ए320 नियो विमान के नीचे आ गई। गनीमत रही की कार नोज व्हील से टकराने से बाल-बाल बच गई और बड़ा हादसा पेश आने से टल गया।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: उफनती सतलुज नदी में बुजुर्ग ने लगा दी छलांग, तलाश जारी
जानकारी के अनुसार, इंडिगो के विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच नगर विमानन महानिदेशालय करेगा। बताया जा रहा है कि विमान मंगलवार सुबह बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका के लिए रवाना होने के लिए तैयार था। इसी बीच गो फर्स्ट की एक कार विमान के नीचे आ गई। हालांकि, कार विमान के पहियों के साथ टकराने से बाल-बाल बच गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags